मनोहरपुर-में रेलवे चिफ सेफ़्टी टीम का दौरा.किया सेफ़्टी ऑडिट इंस्पेक्सन.

मनोहरपुर: मनोहरपुर रेलवे स्टेशन का शुक्रवार को बिलासपुर डीवीजन के चीफ़ सेफ़्टी टीम का दौरा हुआ.जिसमें रेल से जुड़े सेफ़्टी ऑडिट के तहत सेफ़्टी प्वाइंटों का इंस्पेक्सन किया गया.इस दौरान चक्रधरपुर रेलवे डिविज़न के संबाधित रेल अधिकारी भी उपस्थित थे.वहीं इंस्पेक्सन के क्रम में चीफ़ सेफ़्टी टीम में शामिल अधिकारियों ने रेल से जुड़े विभिन्न सेफ़्टी प्वाइंट का निरीक्षण किया.जिसमें मनोहरपुर रेल क्रासिंग,प्वाइंट क्रासिंग,लेबल क्रासिंग,रेल क्रासिंग बूम एवं रेलवे पैनल प्वाइंट आदि का ऑडिट निरीक्षण किया गया.साथ ही रेल सेफ़्टी के मद्देनज़र रेलकर्मियों को दिशा निर्देश दिया.वहीं रेल अधिकारियों ने रेलवे क्रासिंग पर जाम एवं सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय लोगों को आवागमन की सुविधा के मद्देनज़र रेलवे ओवर व्रिज को धरातल में उतारने का संज्ञान में लिया.तथा स्थानीय लोगों को रेल जाम से निजात दिलाने का आश्वासन दिया.इस मौके पर चीफ़ सेफ़्टी ऑफ़िसर प्रदीप कुमार,डिपुटी चीफ़ सेफ़्टी ऑफ़िसर डी.के.सिंह,अशोक कुमार,सुबोध चौधरी,अजय फ़्रांसिस डेनियल,ए.पी.लाभने,हरीश साहु,दीप्ती पटेल,आलोक झा,एस भौमिक,एस.के साहु,आकाश सिंह,सुनील मिश्रा,रंजित कुमार,मनोहरपुर रेल स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार,एसएसई राजेश कुमार,ट्रैफ़िक निरीक्षक हैदर इमाम समेत रेलकर्मीगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.