मनोहरपुर/आनंदपुर-कमाय रेंगोल्डा में कोयल ब्रिज निर्माण कार्य का पूर्व मंत्री जोबा मांझी ने किया शिलान्यास.

मनोहरपुर: मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजनांतर्गत आनंदपुर प्रखंड के कमाय रेंगोल्डा के बीच कोयल नदी पर ब्रिज निर्माण कार्य का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक जोबा मांझी ने विधिवत शिलान्यास किया.ब्रिज का निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल चाईबासा के द्वारा कराया जा रहा है.इस मौके पर सांसद गीता कोड़ा की अनुपस्थिति में प्रतिनिधि प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी लुगून उपस्थित थे.कोयल ब्रिज निर्माण से स्थानीय लोगों में ख़ुशी व्याप्त है.विदित हो कि आनंदपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती कमाय रेंगोल्डा के बीच कोयल ब्रिज का निर्माण नहीं होने की स्थिति में स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ता था.विशेषकर वारिश के मौसम स्कूली छात्रों को स्कूल जाने में असुविधा होती थी.पुलिया निर्माण के मद्देनज़र स्थानीय लोगों ने पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक जोबा मांझी एवं सांसद गीता कोड़ा को अवगत कराते हुए यथोचित पहल करने का अनुरोध किया था.अनुरोध पर सकारात्मक पहल किए जाने के बाद आज बुधवार को उक्त पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया.वहीं स्थानीय लोगों ने पूर्व मंत्री सह विधायक जोबा मांझी व सांसद गीता कोड़ा का आभार व्यक्त किया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.