मनोहरपुर-में संत रविदास की मनी जयंती
मनोहरपुर: संत शिरोमणि सत गुरु रवि दास जी की 647 वीं जयंती शनिवार को मनोहरपुर स्थित संतु रवि दास जी की प्रतिष्ठान में धूमधाम से मनाई गई.इस अवसर पर गौतम बुद्ध, संत रविदास एवं संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया.तथा विधि पूर्वक पूजा अर्चना, हवन, आरती, भजन, रामायण पाठ एवं संत कवि रविदास के गुरुवाणी का व्याख्यान किया गया.इस कार्य में स्थानीय रविदास समाज के गणमान्य लोग समेत भाजपा के लोगों ने हिस्सा लिया.जिसमे मुख्य रूप से भाजपा नेत्री सीमा मुंडारी,अमरेष विश्वकर्मा,अवधेश भगत,संतु रविदास समेत रविदास समाज के लोग उपस्थित थे.