मनोहरपुर-मणिनाथ शिव मंदिर में महाशिवरात्रि आयोजन को लेकर बैठक,नई कमेटी का गठन अध्यक्ष शशि व सचिव बने अश्वनी.
मनोहरपुर: मंगलवार को मणिनाथ शिव मंदिर मनोहरपुर के प्रांगण में मंदिर प्रबंधन समिति की एक बैठक बुलाई गई.बैठक में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में धार्मिक अनुष्ठान आयोजन करने को लेकर विचार विमर्श किया गया.इससे पूर्व कमेटी के व्दारा पिछले वर्ष का आय व्यय प्रस्तुत किया गया.वही बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया.सर्व सम्मति से शशी सिंह को अध्यक्ष,उपाध्यक्ष विष्णु शाह,अस्वनी यादव,सचिव राजेश यादव, संदीप सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश सिंह,आशीष पांडेय, संरक्षक पवन कुमार दास, फणीन्दर बड़ाईक, चंचल रवानी, रंजीत यादव, श्रवण यादव,सुंदर लाल, अमलेश यादव, वही कार्यकारणी सदस्य में सूरज पांडेय, वीरेंद्र बलमुचू,( गुगलु),राजेश बोदरा, त्रिलोचन नायक,नवीन नायक का चयन किया गया.वहीं इस बैठक में उपास्थित नए कमेटी के लोगों ने महाशिवरात्रि का त्योहार पर भव्य रूप से पूजा अनुष्ठान व महाशिव बरात का आयोजन करने का निर्णय लिया गया.