मनोहरपुर: श्री श्री सिंह वाहिनी नवदुर्गा मंदिर से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा,जय मातादी उद्घोष से हुआ गुंजाईमान.
मनोहरपुर: श्री श्री सिंह वाहिनी नवदुर्गा मंदिर के वार्षिकोत्सव समारोह के उपलक्ष्य में दो दिवसीय विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम के दौरान पूजन हवन आदि का आयोजन किया गया.तथा दूसरे दिन गुरुवार को मनोहरपुर स्थित संत नरसिंह आश्रम नवदुर्गा मंदिर परिसर से नवदुर्गा मंदिर समिति के तत्वावधान में एक विशाल एवं भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षन का केंद्र श्रीश्री सिंह वाहिनी नवदुर्गा की भव्य झांकी रही.गाजे बाजे व आतिशबाज़ी के साथ झांकी जय माता दी,शेरोवाली के उद्घोष के बीच निकाला गया.शोभा यात्रा में शामिल महिला,पुरुष समेत माता के भक्तों ने अपने हांथों में भगवा रंग का झंडा और भगवा पोषाक पहने हुए थे.उनके पीछे डीजे की धुन पर धार्मिक गीतों को बजाते हुए जय मातादी,जय मां शेरोवाली आदि गानों पर नारा लगाते हुए.नाचते-झूमते पुरुष-महिलाएं चल रही थीं.उसके आगे भगवा वस्त्र धारण किए पुरुष व युवावर्ग नवदुर्गा माता के भक्त चल रहे थे, जो आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ था.श्रीश्री सिंह वाहिनी नवदुर्गा की भव्य शोभा यात्रा संत नरसिंह आश्रम स्थित नवदुर्गा मंदिर परिसर से निकलकर श्री शिव मंदिर,देवी मंदिर,कॉलेज मोड़,गणेश मंदिर,इंदिरा नगर रेल क्रासिंग,लाइनपार रामधनी चौक होते हुए फ़ॉरेस्ट चेक नाका पहुंची, जहां नवदुर्गा भक्तों व श्रधालुओं ने श्रीश्री सिंह वाहिनी मां नवदुर्गा की झांकी का अभिवादन एवं पुष्पवर्षा किया.इसके बाद पुनःशोभा यात्रा की वापसी मुख्य बाजार मार्ग,बैंक रोड,शिव मंदिर,राम मंदिर के रास्ते वापस संत नरसिंह आश्रम नवदुर्गा मंदिर पहुंच कर शोभा यात्रा का समापन किया गया.इस दौरान आयोजन समिति द्वारा श्रधालुओं के बीच महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया.इस शोभा यात्रा में आयोजन समिति के पदाधिकारी,सदस्यगण समेत सैकडों की संख्या में सनातनी समाज,दुर्गाभक्त व धर्मप्रेमी शामिल थे.