मनोहरपुर-विद्यादायिनी मां सरस्वती पूजा पंडाल का,ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने किया उद्घाटन.
मनोहरपुर: मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड में विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा सरकारी व ग़ैरसरकारी शिक्षा संस्थानों समेत विभिन्न पूजा पंडालो में धूमधाम से मनाया गया.बुधवार को मनोहरपुर(भाग-2)के ज़िला परिषद सदस्य सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने मनोहरपुर आजाद क्लब 15 खोली नंदपुर युवक संघ समेत विभिन्न पूजा पंडालो का फ़ीता काटकर विधिवत् उद्घाटन किया.साथ ही रंजित यादव ने विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि की कामना किया.इस मौके पर पूजा समिति के पदाधिकारी,सदस्यगण एवं श्रद्धालुजन उपस्थित थे.