मनोहरपुर-मुख्यमंत्री पशु धन योजना के तहत,10 पशु पालकों के वीच दुधारू गायों का हुआ वितरण.
मनोहरपुर: पश्चिम सिंहभूम ज़िला मुख्यालय चाईबासा में आयोजित गुरुवार को मुख्यमंत्री पशु धन मेला के दौरान गव्यविकास योजना के तहत दुधारू गायों समेत विभिन्न पशुओं का वितरण हुआ.जिसमें मनोहरपुर प्रखंड के 10 पशु पालकों को स्वरोज़गार हेतु उनका चयन किया गया.वहीं पशुमेले में चयनित सभी लाभुकों को आज शुक्रवार को मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत बरंगा पंचायत के ग्राम मुहलडीहा में दुधारू व उम्दा नस्ल के गायो का वितरण किया गया.इस मौके पर प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय घोलट्कर,मुंडा लक्ष्मीनारायण महतो एवं पशुपालक लाभुक समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.