मनोहरपुर-डिग्री कॉलेज में नई शिक्षा नीति-2020 पर,एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित.
मनोहरपुर: डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति-२०२० पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर निवारण महथा, हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर डेमो पूर्ति एवं भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर चैतन्य दास गोस्वामी के करकमलों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर निवारण महथा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में छात्रों के हितार्थ स्नातक तथा स्नातकोत्तर को बहुत ही सरल और सुगम्य बनाने का प्रयास किया गया है.इसमें सभी भाषा के छात्रों को आर्स साइंस और कॉमर्स में पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा.जो छात्र प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर छोड़ेंगे उन्हें स्नातक प्रमाण पत्र,जो छात्र द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर छोड़ेंगे उन्हें स्नातक डिप्लोमा प्रमाण पत्र, जो छात्र तृतीय वर्ष पढ़कर छोड़ेंगे उन्हें स्नातक उपाधि प्रमाण पत्र और जो छात्र चौथे वर्ष में प्रवेश करेंगे उन्हें शोध प्रमाण पत्र तथा एक वर्ष की स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.लेकिन यह अवसर तभी मिलेगा जब छात्र तीसरे वर्ष में कुल मिलाकर 75% मार्क्स अर्जित करेंगे.स्नातक में सभी छात्रों को आर्स, साइंस और कॉमर्स किसी भी संकाय का कोई भी विषय पढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है.साथ ही साथ एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट का व्यवस्था किया गया है.जिससे छात्रों को नौकरी प्राप्त करने में आसानी होगी.आज के कार्यशाला में डिग्री कॉलेज मनोहरपुर के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा सेमेस्टर 1 सेमेस्टर 2 और सेमेस्टर 5 की सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे.