मनोहरपुर-गिंडुग में बाहा पोरोब मिलन समारोह का भव्य आयोजन: 30 मार्च 2024.

मनोहरपुर: मनोहरपुर प्रखंड के ग्राम गिंडुंग में आगामी 30 मार्च 2024 शनिवार को समय अपराह्न 11 बजे बाहा पोरोब मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया है.इसकी जानकारी सुसुन-दुराड.समिति गिंडुंग के संरक्षक सह मुख्य आयोजनकर्त्ता शंकरसिंह मुंडारी ने दी.उन्होंने कहा कि इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मनोहरपुर(भाग-2)ज़िप सदस्य सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,अतिविशिष्ठ अतिथि बिरसा मुंडा आजसू नेता सह केंद्रीय सचिव एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ आजसू नेता दिलवर खाखा को आमंत्रित किया गया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.