मनोहरपुर/आनंदपुर प्रखंड में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का गठन,केंद्र में जुझारू व कर्मठ प्रत्याक्षी को भेजने का लिया निर्णय.
मनोहरपुर; शनिवार को अनन्दपुर में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय नेतृत्वकर्ता टाइगर जयराम महतो के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र जिला संयोजक मनोहरपुर विधानसभा के गोवर्धन महतो,जोलजाश कुजूर के नेतृत्व में मनोहरपुर प्रखंड कमिटी का गठन किया गया.सर्वसम्मती से अध्यक्ष निशुजेक चांपिय,सचिव रामेश महतो , सगठन सचिव बसंत महतो कोषाध्याक्ष संजय पुरती को बनाया गया.इसके साथ ही आनन्दपुर-प्रखड कमिटि का भी गठन किया गया.जिसमें सर्व समिति से आनन्दपुर प्रखंड अध्यक्ष देवीलाल महतो, उपाध्याक्ष - कल्पना साहु,वारुण महतो,कोषाध्याक्ष -मानाराम महतो , सचिव-उत्ताम साहु, मीडिया प्रभारी- अजित महतो को चयनित किया गया.वहीं बाकी पार्टी संगठन का विस्तार बाद में किया जाएगा.जिसमें स्थानीय नीति और नियोजन नीति को लेकर पूरा गांव-गांव में ग्राम सभा कर सबको जागरूक किया जाएगा और पार्टी को मजबूती कर चुनाव में भागीदारी को लेकर ग्रामीण आम जनता से अपील किया गया कि आप सभी इस पार्टी पर भरोसा कर और जुझारू व कर्मठ प्रत्याशी को केंद्र में भेजें.ताकि आम जनता की समस्याओं का समाधान किया जा सके.इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारी समेत सदस्यगण उपस्थिति थे.