मनोहरपुर-आनंदपुर हरिजन बस्ती के शादीशुदा युवक ने की ख़ुदकुशी,पुलिस कारवाई में जुटी.

मनोहरपुर: आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर हरिजन बस्ती के 30 वर्षीय युवक नकुल हरिजन सोमवार देर शाम अपने घर के बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.आनंदपुर पुलिस इस संबद्ध में अग्रेतर कारवाई करते हुए मामला दर्ज किया हैं.वहीं पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कल सुबह मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भजेगी.इस घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक युवक मनोहरपुर रायकेरा स्थित आईटीआई सेंटर में स्वीपर के पद पर कार्यरत्त था.युवक किसी बात को लेकर चिंतित व तनाव में रहता था.मानसिक असंतुलन के वजह से युवक आज देर शाम अपने घर के एक कमरे में अन्दर जाकर बंद हो गया.इधर उस वक्त उसकी पत्नी घर के बाहर समीप मंदिर में मां मनसा पूजा की तैयारी को लेकर रंगोली बना रही थी.तभी पत्नी रंगोली ख़त्म करने के बाद घर पहुंची.और घर का एक कमरा को अंदर से बंद देख किसी अनहोनी की शंका हुई.पत्नी के शोरगुल मचाने पर घर के आस-पास वालों ने वहां पहुंचा और बंद कमरे के दरवाज़ा को तोड़ डाला और दरवाज़ा खुलते ही वहां का मार्मिक नजारा देख पत्नी व पड़ोस वालों के होश उड़ गया.युवक कमरे के छत पर गले में रस्सी के फंदे में झूल रहा था.पड़ोस वालों ने फंदे से उतारकर उसे आनन फ़ानन में मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.विदित हो कि मृत युवक नकुल हरिजन का चार वर्ष पूर्व शादी हुआ था.उसकी तीन साल की एक बेटी भी है.इस संबद्ध में पुलिस अग्रेतर कारवाई में जुटी है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.