मनोहरपुर-विश्व कल्यान आश्रम व मनोहरपुर,आनंदपुर अंचल में होलीमहोत्सव धूमधाम से मना.

मनोहरपुर: विश्व कल्यान आश्रम एवं मनोहरपुर,आनंदपुर अंचल व आस-पास क्षेत्र में मंगलवार को होली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.विश्व कल्यान आश्रम पार्लीपोष में व्रज के तर्ज़ पर होली खेली गई.होलीमहोत्सव द्वारिकाधीश मठ के जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में होली खेली गई.आश्रम में विशुद्ध फूलों से तैयार रंगों से होली खेली गई.इस अवसर पर स्वामी सदानंद जी महाराज जी ने उपस्थित लोगों को क्रमश्ः बारी बारी से होली का रंग लगाया.तथा होली समारोह में उपस्थित लोगों को होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दिया.वहीं विश्व कल्यान आश्रम पार्लीपोष में होली समारोह आयोजन के साथ दस दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सह निःशुल्क चिकित्सा शिविर कार्यक्रम संपन्न हुआ.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.