चिरिया-सेल सी एस एस आर के तहत गाँधी मैदान में,पांच दिवसीय इंटर विलेज नोक आउट फुटबॉल टुर्नामेंट आयोजित.
फाइनल में दुबील विलेज ने मनोहरपुर के डिंबुली को 2-0 से पराजित कर ट्रॉफि में कब्जा किया.मनोहरपुर/चिड़िया: सेल सीएसआर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुक्रवार को चिड़िया गांधी मैदान में संपन्न हुआ.खेल 20-20 मिनट की खेलाई गई.डिंबुली और दुबील के बीच खेल काफ़ी रोमांचकपूर्ण रहा.वहीं डिंबुली की खिलाडियों ने खेल के अंत तक गोल के कई मौके गवां दिए.पुरस्कार वितरण में बतोर मुख्य अतिथि माइंस के जी एम रवि रंजन विनर टीम को ट्रॉफि देकर सम्मानित किया.इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जी एम रवि रंजन ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए.उन्होंने कहा कि यहाँ के बच्चे भी राष्टिये स्तर के खिलाडी बन सकते है.उन्होंने कहा की उन्हे तो यकीन ही नही हो रहा है कि गांव देहात के ग्रामीण बच्चे भी इतना अच्छा खेल का प्रदर्शन कर सकते है.प्रतियोगिता के समापन मे जी एम रवि रंजन के साथ सी एस एस आर के ए जी एम एम एस एस राव, बी के मंडल, सुजीत महंता, बलराम बड़ाईक इंद्रजीत तांती के साथ अन्य लोग थे बता दें की प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा लिया था.