मनोहरपुर-मनीपुर में महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत,पुलिस कारवाई में जुटी.
मनोहरपुर: शुक्रवार शाम मनोहरपुर सीएचसी में एक महिला को संदिग्ध अवस्था में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने महिला को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है.मृतक महिला 26 गुड़िया कच्छप मनोहरपुर थाना अंर्तगत मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के मनीपुर की रहने वाली है.इस घटना के बावत मिली जामकरी के मुताबिक़ महिला अपने घर पर संदिग्ध अवस्था में पड़ी हुई थी.उस वक्त घर पर महिला अकेली थी.परिवार के लोग उस वक्त वहां मौजूद नहीं थे.जब परिवार वालों ने घर पर आकर देखा महिला संदिग्ध अवस्था में सोई हुई है.परिवार वालों ने महिला को उसी हालात में मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया.वहां जांच कर रहे चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.सूचना मिलने पर मनोहरपुर पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है.फ़िलहाल किस कारण से महिला की मौत हुई है.उसके बारे अबतक खुलासा नहीं हो पाया है.लिहाज़ा शव के पोस्टमार्टम के बाद ही घटना का खुलासा हो पाएगा.वहीं पुलिस महिला के शव का पोस्टमार्टम के लिए कल यानी शनिवार को सुबह चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजेगी.