मनोहरपुर-कीटनाशक दवा पीने से किशोर गंभीर,सीएचसी में इलाजरत.

मनोहरपुर: शुक्रवार को कीटनाशक दवा पीने से गंभीर 14 वर्षीय किशोर गुलाब बड़ाईक को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में पीड़ित किशोर का उपचार चल रहा है.इस बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ पीड़ित किशोर गुलाब बड़ाईक आनंदपुर थाना ग्राम डुमिरता का रहने वाला है और वह छठवीं कक्षा का छात्र है.स्कूल नहीं जाने के चलते उसके माता पिता ने उसे डांट दिया था.जिसके चलते वह घर पर रखे कीटनाशक दवा पी लिया था.उसे गंभीर हालात में मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां पीड़ित किशोर का इलाज चल रहा है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.