मनोहरपुर-गिंडुग में आदिवासी सुसुन-दुरंग समिति ने मनाया धूमधाम से बाहा पोरोब मिलन समारोह,मांदर के थाप पर जम कर झूमे समाज के लोग.
मनोहरपुर: प्रखंड के गिंडुंग में मुंडारी समाज एवं सुसुन दुरंग समिति द्वारा शनिवार को आयोजित बाहा पोरोब मिलन समारोह में आदिवासी मुंडारी समाज का जुटान हुआ.पोरोब में आमंत्रित किए गए बतौर मुख्य अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,अतिविशिष्ठ अतिथि आजसू नेता सह आनंदपुर प्रखंड प्रमुख दिलवर खाखा एवं विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ आज़सू नेता सह प्रखंड अध्यक्ष अनादि महतो,ज़िप सदस्य जयप्रकाश महतो समेत मुंडारी समाज के गणमान्य और प्रबुद्ध लोगों ने संयुक्तरूप से फ़ीता काटकर समारोह का शुभारंभ किया.साथ ही आदिवासी सुसुन-दुरंग गिंडुंग के देशाउली स्थल में दियुरी सोनाराम सोय,नंदकिशोर हेंब्रोम ने दोपहर में आदिवासी पारंपरिक रीति रिवाज से बाहा पोरोब बोंगा बुरु का शुभारंभ किया और सबकी खुशहाली, समृद्धि और शांति की प्रार्थना की.इसके बाद आगंतुक अतिथियों के संग मुंडारी समाज के महिलायें व पुरषों ने बाहा पोरोब में पारंपरिक वेशभूषा धोती-साड़ी में आखड़ा में शामिल हुए और सामूहिक नृत्य में शामिल होकर आनंद लिया.वहीं देर रात तक मुंडारी समाज के लोग पारंपरिक वाद्य यंत्रों नगाड़ा, मांदर, दुमंग की थाप पर लोकनृत्य के सागर में गोते लगाते रहे.इस दौरान अतिथियों और आंगतुकों ने प्रीति भोज में शामिल होकर सुस्वाद व्यंजनों का भी आनंद लिया.ज़िला परिषद उपाध्यक्ष समेत समाज के गणमान्य व्यक्ति हुए सम्मिलित : आदिवासी सुसुन-दुरंग समिति गिंडुग द्वारा आयोजित बाहा पोरोब मिलन समारोह में आमंत्रित मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों समेत आदिवासी मुंडारी समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने शामिल होकर सामाजिक एकता और सद्भावना का संदेश दिया.वहीं ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने मुंडारी समाज के लोगों को बाहा पोरोब की बधाई व शुभकामनायें दी.कहा कि आदिवासी समुदाय शुरू से ही प्रकृतिक के उपासक रहे हैं,हमें अपने आने वाले पीढ़ी को भी इस बारे में भली भांति अवगत कराते रहना होगा.ताकि हमारे धर्म,संस्कृति व सभ्यता पीछे न रह जाए.उन्होंने आदिवासी संस्कृति की रक्षा व सभ्यता को आगे ले जाने के लिए सभी से बढ़-चढ़कर योगदान देने की अपील किया.वहीं प्रमुख व आज़सू नेता दिलवर खाखा,ज़िप सदस्य जयप्रकाश महतो ने भी संबोधित किया.समारोह सह मंच का संचालन समिति के संरक्षक शंकरसिंह मुंडारी ने किया.इसके पूर्व आमंत्रित अतिथियों समेत मुंडारी समाज के प्रबुद्ध लोगों का स्वागत समिति के सदस्यों के द्वारा आदिवासी पारंपरिक तरीक़े से भव्य स्वागत किया गया.मौके पर आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक शंकरसिंह मुंडारी,अध्यक्ष दंसर सोय,उपाध्यक्ष बुधराम सोय,सचिव दुर्गा मुंडारी एवं महिला समिति के अध्यक्ष सह पंचायत् समिति सदस्य तारा सोय,उपाध्यक्ष गौरी देवी,सचिव सरोज सोय,मुंडा रामचंद्र हेंब्रोम,रायसिंह हेम्रोम,दिनेश लामाय,बालाकृष्ण मुंडारी,लक्ष्मण सोय,समेत काफ़ी संख्या में आदिवासी मुंडारी समाज के महिलायें,पुरुष व बच्चे आदि बाहा पोरोब में सम्मिलित हुए.