मनोहरपुर-चुनाव को लेकर एसडीपीओ ने,सभी थाना प्रभारियों के संग की बैठक.

मनोहरपुर: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र मंगलवार को एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ जयदीप लकड़ा की अध्यक्षता में मनोहरपुर सर्किल के सभी थाना प्रभारियों की बैठक बुलाई गई.जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए तैयारी व रणनीति पर चर्चा हुई.साथ ही चुनाव के दौरान सभी थाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण,रात्रि गश्ती में तेज़ी लाने,वाहन चेकिंग,पुलिस बल की तैनाती एवं विधिव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी थानाप्रभारियों को कड़ा दिशा निर्देश दिया गया.इसके लिए उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से बारी बारी अपने अपने थाना क्षेत्र में घटित आपराधिक घटनाओं,लूटपाट,हत्या सहित अन्य घटनाओं में अबतक प्रशासनिक कारवाई और उपलब्धि के बारे जाना,तथा आपराध में कमी लाने एवं वारंटी मामलों एवं कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने का भी निर्देश दिया.इस बैठक में मुख्यरूप से किरिबुरु एसडीपीओ अजय केरकेट्टा,मनोहरपुर सर्किल पुलिस निरीक्षक रणविजय शर्मा,मनोहरपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार बैठा, आनंदपुर थाना प्रभारी प्रिंस झा,जराईकेला थाना प्रभारी सूर्यकांत कुमार,छोटानागरा थाना प्रभारी बलवंत दुबे,चिड़िया ओपी प्रभारी टुनटुन राम उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.