मनोहरपुर-आजसू प्रखंड कमेटी का विस्तारीकरण को लेकर बैठक,अध्यक्ष अनादि एवं सचिव बने गोबिंदचंद्र.
मनोहरपुर: कुड़मी भावन उंधन में आजसू पार्टी की बैठक शुक्रवार को अनादि महतो की अध्यक्षता में हुई.जिसमें पार्टी संगठन को मज़बूत बनाने एवं आगामी चुनाव को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को उसी अनुरूप काम करने का निर्देश दिया गया.तथा आजसू प्रखंड कमेटी का विस्तारीकरण को लेकर विभिन्न विंदुओं पर चर्चा किया गया.इस बैठक में उपस्थित केंद्रीय सचिव शिव प्रताप सिंह देव, मनोहरपुर ब्लॉक प्रभारी शंकर सिंह मुंडारी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए चुनावी प्रक्रिया में लग जाने को कहा.एवं जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी की नीति सिद्धांतों को आम लोगों के बीच पहुंचाने को कहा.वहीं पार्टी संगठन विस्तारीकरण हेतु सर्व सहमति से मनोहरपुर प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया.जिसमें निम्न पदों की घोषणा की गई-1. प्रखंड अध्यक्ष - अनादि महतो2. प्रखंड सचिव - गोविंदचंद्र गोप3. महासचिव - रूपलाल महतो4. कोषाध्यक्ष - दर्शना सुरीन5. उपाध्यक्ष - दिनेश पोद्दार6. प्रेस प्रवक्ता - गणेश सिंहकार्यकारिणी सदस्य के रूप में विकास महतो,अजय महतो,अशोक महतो, सुभाष जयमन खालको, राजेश महतो, जितेंद्र महतो, लक्ष्मण लकड़ा, महावीर हरिजन,बप्पी पात्रो, आकाश मुखी, धीरज महतो, अजीत महतो, राजाराम महतो के नामो का चयन किया गया.इस बैठक में मुख्य रूप से आजसू नेता सह आनंदपुर प्रखंड प्रमुख दिलबर खाखा समेत दर्जनों पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता उपस्थित थे.