मनोहरपुर-पिकअप भेन मालवाहक के चालक ने रेलक्रासिंग बूम को किया क्षतिग्रस्त,एक घंटा आवागमन बाधित.

मनोहरपुर: शनिवार देर शाम मनोहरपुर रेल क्रासिंग के पूर्व की ओर बूम को पिकअप भेन मालवाहक संख्या (OD14AE.4641)के चालक ने उक्त बूम को क्षतिग्रस्त कर दिया है.जिससे रेलक्रासिंग के दोनों ओर दर्ज़नों दुपहिया,मालवाहक एवं अन्य वाहनों का जाम लग गया.सूचना मिलने पर आरपीएफ पुलिस के अधिकारी और रेल विभाग के तकनीशियन वहां पहुंच गई.साथ ही क्षतिग्रस्त बूम को मरम्मती के बाद दुरुस्त किया गया.जिससे क़रीब एक घंटा आवागमन बाधित रहा.जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.मौके पर आरपीएफ पुलिस बल के अधिकारी वहां घटना स्थल से उक्त वाहन को अपने कब्जे में लिया है.तथा अग्रेतर कारवाई में जुट गई है.मिली जानकारी के मुताबिक़ उक्त वाहन के मालिक मनोहरपुर निवासी सुनील गोराई का है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ शाम क़रीब 6:45 पर उक्त मालवाहक वाहन सामान लेकर राउरकेला से मनोहरपुर आ रहा था.तभी रेलक्रासिंग का बूम बंद हो रहा था.वहीं चालक द्वारा तेज़ी दिखाते हुए रेलक्रासिंग पर वाहन को जबरन घुसा दिया.जिससे रेलक्रासिंग के पूर्व की बूम को क्षतिग्रस्त कर दिया.जिससे क़रीब एक घंटा रेलक्रासिंग के दोनों ओर जाम लग गया.जिससे काफ़ी लोगों को इसका ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ा है.वहीं आरपीएफ पुलिस इस संबद्ध में अग्रेतर कारवाई करते हुए मामला दर्ज किया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.