मनोहरपुर-सोनपोखरी में मागे पोरोब मिलन समारोह में ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव हुए शामिल,मांदर के थाप में जमकर थिरके.

मनोहरपुर-प्रखंड के आदिवासी बहुल ग्राम सोनपोखरी में मंगलवार को मागे पोरोब सह मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया.इस मौके पर बतौर मुख्यअतिथि वरिष्ठ झामूमो नेता सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव उपस्थित थे.जहां स्थानीय ग्रामीणों ने आदिवासी परंपरागत गीतों में नृत्य करते हुए मांदर ढोल बजाकर उनका भव्य स्वागत किया.इस दौरान ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव मागे पर्व पर आयोजित पूजा में शामिल हुए.जहां गांव के दिऊरी गोमियो हेंब्रोम ने विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना किया.इसके बाद पारंपरिक गीतों पर महिला पुरुष ग्रामीणों के संग रंजित यादव मांदर बजाते हुए जमकर थिरके.इस मौके पर उन्होंने मागे पर्व की बधाई व शुभकामनायें दी.कहा कि आदिवासी समुदाय शुरु से ही प्रकृति के उपासक रहे हैं, हमें अपने आने वाले पीढ़ी को भी इस बारे में भली भांति अवगत कराते रहना होगा, ताकि हमारे धर्म, संस्कृति, सभ्यता पीछे न छूटे.उन्होंने कहा कि हमारे संस्कृति व सभ्यता को आगे ले जाने के लिए वे हर संभव प्रयासरत है.उन्होंने प्रखंड के आदिवासी बहुल गांवों में होने वाले मागे पोरोब को लेकर अपने स्तर से हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया.ताकि गांव के लोग खुशहाली पूर्वक पर्व को वेहतर ढंग से मना सकें.इस मौके पर सोनपोखरी गांव में आयोजित मागे पोरोब सह मिलन समारोह के मुख्य आयोजनकर्त्ता श्याम हेंब्रोम,इंदु हेंब्रोम,पटेल गुड़िया,बुतरू उरांव,पिट्टू,राउतु,विजय हेंब्रोम समेत काफ़ी संख्या में गांव के महिला-पुरुष व ग्रामीण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.