मनोहरपुर/राउरकेला में द्वारकाधीश जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद जी महाराज का हुआ भव्य स्वागत.
20.3.24 को जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद जी महाराज का मनोहरपुर आगमन,विश्वकल्यान आश्रम समीज़ पार्लीपोष में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर सह धार्मिक अनुष्ठान व होली समारोह पर पधारेंगे.वहीं विश्वकल्यान आश्रम आगमन के पूर्व सोमवार को राऊरकेला पहुंचने पर द्वारिकाधीश जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद जी महाराज का राऊरकेला के स्थानीय गुरु भाईओं समेत श्रद्धालुओं ने उनका भव्य स्वागत किया.उन्हें राऊरकेला स्टेशन से एक जुलूस के शक्ल में राउरकेला स्थित शिवकुटी में लाया गया.वहां रात्रि में विश्राम तथा कल दिनांक 19.03.24 को आशीर्वाद समारोह और प्रवचन का आयोजन हरियाणा नागरिक संघ के द्वारा अग्रसेन भवन में संध्या 4 बजे से 6 बजे तक रखा गया है.इसकी जानकारी ईश्वरचंद्रदास मित्तल जी ने दी.उन्होंने उनके अनुयायी समेत भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रवचन का लाभ लेने की अपील की है.