मनोहरपुर-श्रीश्री विघ्नविनाशक गणेश मंदिर का षष्ठ वार्षिकोत्सव पूजा अनुष्ठान आयोजित,रात्री में भजन संध्या(जगराता)का होगा आयोजन.

मनोहरपुर: श्री श्री विघ्नविनाशक गणेश मंदिर का षष्ठ वार्षिकोत्सव समारोह सह धार्मिक पूजा अनुष्ठान का भव्य आयोजन शुक्रवार को आयोजित किया गया.जिसमें विशेष रूप से गणेश प्रतिमा का शृंगार एवं विधिवत पूजन,हवन आदि धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया.तथा पूजाआरती एवं पुष्पांजलीं के उपरांत गणेश पूजा अनुष्ठान कार्यक्रण संपन्न हुआ.साथ ही पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच आयोजित भंडारे में भोग प्रसाद का वितरण किया गया.वहीं रात्रि में कोलकाता,राउरकेला से आए कलाकारों द्वारा भजन,झांकी आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा.इस आयोजन के मुख्यकर्ता सह मंदिर के संरक्षक रंजित यादव ने आयोजित भजन संध्या(जगराता)कार्यक्रम में सभी गणेशभक्तों व धर्मप्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.