मनोहरपुर-ढिपा में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह का,पंसस सुस्मिता महतो व मुखिया अशोक बंदा ने किया उद्घाटन.
मनोहरपुर : वार्षिकोत्सव खेलकूद के उपलक्ष्य में युवा संघ ढिपा द्वारा स्कूल मैदान ढिपा में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ.समापन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि ढिपा पंचायत समिति सदस्य सुस्मिता महतो व अतिविशिष्ट अतिथि ढिपा मुखिया अशोक बंदा की उपस्थिति में हुआ.खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों का दौड़, लड़कीयों का दौड़, सुईधागा रेस,बिस्कुट रेस,हांडी फोड़, जवानों का दौड़, साईकिल रेस, मैजिकल चेयर रेस,मेढ़क दौड़, बैलून फोड़ समेत अन्य खेलकूद का आयोजन किया गया.वहीं खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सुस्मिता महतो एवं अतिविशिष्ठ अतिथि अशोक बंदा ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया.इसके पूर्व आमंत्रित सभी अतिथियों का आयोजन समिति के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.वहीं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुस्मिता महतो ने कहा कि ढिपा पंचायत क्षेत्र में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है.यहां के बच्चे राज्य एवं ज़िलास्तरीय पर आयोजित विभिन्न खेलों में अपना परचम लहराया है.उन्होंने स्थानीय खेलाड़ियो का उत्साहवर्धन करते हुए वेहतर ढंग से खेलने के लिए प्रेरित किया.वहीं उन्होंने ग्रामीण स्तर पर इस खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर युवा संघ ढिपा के पदाधिकारी व सदस्यों को बधाई व शुभकामनायें दिया.इस मौके पर आमंत्रित अतिथि पूर्व मुखिया संगीता सीमा बंदा.सनातन महतो उर्फ झूना,संजय महतो,मंजू महतो,बिनोती महतो एवं आयोजन समिति के मुख्यकर्त्ता अजित महतो,सचिन महतो,दामोदर महतो,जनार्दन महतो,हेमंत महतो समेत हजारों की संख्या में खेलप्रेमीगण उपस्थित थे.