मनोहरपुर- शहीद जवान राजीव महतो की अंतिम विदाई शव यात्रा में उमड़ी भीड़,श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.

मनोहरपुर: सीमा सुरक्षा बल(स.सी.व)के जवान शहीद राजीव महतो का अंतिम विदाई शव यात्रा छतीसगड़ रायपुर से उनके पैतृक गांव गोईंलकेरा गजपुर जाने के दौरान मनोहरपुर पहुंचने पर रामधनी चौक पर मंगलवार को उनके पार्थिव शरीर पर आजसू पार्टी,कुर्मी समाज समेत स्थानीय लोगों ने नम आंखो से श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रध्दांजलि दी गई.उपस्थित लोगों ने शहीद जवान राजीव महतो अमर रहे,जबतक सूरज चाँद रहेगा राजीव महतो तेरा नाम रहेगा.जयघोष नारों के बीच शव यात्रा मनोहरपुर से गोईलकेरा के लिए रवाना किया गया.उल्लेखनीय है कि शहीद जवान राजीव कुमार महतो 33 वी.वाहिनी सीमासुरक्षा बल केवटी (छतीसगड़) में मुख्य आरक्षी के पद पर कार्यरत थे.वहीं छ्तीसगड़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए उनकी बहादुरी अदभ्य साहस व बिरता के लिए उन्हें पुरस्कार से नवाजा गया था.झारखंड के बहादुर इस लाल की आकस्मिक मौत से देश को अपूरणीय क्षती पहुंची है.सिंहभूम के लाल शहीद जवान राजीव महतो को कोटी कोटी सलाम है.शव यात्रा में मुख्य रूप से वरिष्ठ आजसू नेता संतोष महतो,शंकर सिंह मुंडारी,दिलवर खाखा,ज़िप सदस्य जेपी महतो,आजसू प्रखंड अध्यक्ष अनादि महतो,मुरलीधर महतो,सरदार गुरविंदर सिंह भाटिया,अशोक महतो,जगदीश महतो,नरेंद्र महतो,रूपलाल महतो,सचिन महतो,विकास महतो,डॉ.दिलीप महतो,ध्रुवचंद्र महतो,गोविंदचंद्र गोप,सीताराम गोप,रथु महतो,बिनोद सिंह समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.