मनोहरपुर-गीता कोड़ा व गुरुचरण नायक ने,चलाया चुनावी जनसंपर्क अभियान.

मनोहरपुर: सिंहभूम लोकसभा चुनाव 2024 के भाजपा प्रत्याक्षी निवर्तमान सांसद गीता कोड़ा एवं मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण ने गुरुवार को मनोहरपुर प्रखंड का दौरा किया.इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के संग बैठक कर चुनाव के मद्देनज़र रणनीति एवं विभिन्न विंदुओं पर चर्चा किया.एवं भाजपा प्रत्याक्षी गीता कोड़ा की जीत सुनिश्चित को लेकर पार्टी कार्यकर्त्ताओं को उसी अनुरूप तैयार रहने को कहा.साथ ही प्रखंड के डिंबुली गांव में डोर टु डोर चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया.एवं ग्रामीणों के संग बैठक कर मूलभूत समस्याओं समेत गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुई.और गीता कोड़ा को भारी बहुमतों से जीतने की अपील किया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा