रांची-झारखंड पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक,छः लोकसभा सीटों में प्रत्याक्षी उतारने का निर्णय.

झारखंड पार्टी सिंहभूम संसदीय सीट से पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकु को चुनावी मैदान में उतारेगी.रांची के डीबडिह स्तिथ द कार्निवल बैंक्विट हॉल में झारखंड पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक आहुत की गई और प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से संसदीय सीटों की घोषणा की गई। झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष ने 6 लोकसभा सीटों में प्रत्याशी उतारने की पुष्टि करते हुए कहा कि सिंहभूम , हजारीबाग ,चतरा ,खूंटी, लोहरदगा, राजमहल से चुनाव लड़ेगी। आज तीन संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवारों की घोषणा की गई जिसमें सिंहभूम से पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकु, चतरा से दर्शन गंजू एवं हजारीबाग से राजकुमार कुशवाहा को चुनावी मैदान में उतारेगी। वहीं बाक़ी संसदीय क्षेत्रों में उम्मीदवारों की घोषणा जल्दी की जाएगी।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा