मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में स्वराज मेला का शुभारंभ.नगरवासीयों,ग्रामीणों की उमड़ी भीड़.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में बुधवार को स्वराज मेला का शुभारंभ हुआ.स्वरोज़गार मेले के प्रबंधक ने कहा कि विशेषकर रमज़ान,सरहुल एवं रामनवमी के उपलक्ष्य पर ख़रीदारी के लिए निशुल्क प्रवेश मेले का आयोजन किया गया है.यह मेला दिनांक 10 अप्रैल से 28 अप्रैल तक चलेगा.मेला का उद्देश्य भारतीय परंपरागत कुटीर उद्योग व्यापार को बढ़ावा देना है.जिसमें विभिन्न राज्यो से हस्तकला,हस्तकरघा,कारपेट(क़ालीन)ज्वेलरी ,खिलौना,चूर्ण मुरब्बा,आचार,कपड़ा ,जूता,चप्पल,जुट/तसर शिल्क,खादी कपड़ा,दवाईयां,आर्युवेद जड़ी बूटी,हेल्थ प्रोडक्ट,किचन केयर एवं आधुनिक उत्पाद समेत बच्चों के मनोरंजन एवं खाने पीने का स्टाल एवं विभिन्न प्रॉडक्ट आदि ख़रीदारी के लिए उपलब्ध है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.