मनोहरपुर-रामनवमी पर पान तांति समाज द्वारा कारसेवा हेतु बैठक आयोजित.
मनोहरपुर:रामनवमी जुलूस के उपलक्ष्य पर कारसेवा हेतु कोल्हान प्रमंडल पान(तांति)समाज द्वारा शनिवार शाम समाज के संरक्षक जगदीशचंद्र भंज़ की अध्यक्षता में बैठक हुई.जिसमें समाज के विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई.साथ ही हर वर्ष की भांति समाज द्वारा आगामी 17 अप्रैल दिन बुधवार को रामनवमी जुलूस के दौरान खिलाड़ियों एवं भक्तप्रेमियों के लिए शीतल जल,(ठंडई)एवं चना गुड,बूंदी का वितरण करने का निर्णय लिया गया.वहीं विशेषकर समाज के युवाओं को इस पुण्य कार्य में तन-मन-धन से सहयोग करने एवं उपस्थिति दर्ज कराने का अनुरोध किया.इस बैठक में मुख्य रूप से गोविंद दास,मदन दास,युधिष्ठिर,जगबंधु,रिंकु,सुरू,निखिल,बादुला समेत दर्जनों समाज के लोग उपस्थित थे.