मनोहरपुर-नक्सल प्रभावित सारंडा में नक्सलियों द्वारा की गई पोस्टरबाजी,लोकसभा चुनाव का विरोध क्षेत्र में दहशत का माहौल.

मनोहरपुर: पश्चिम सिंहभूम ज़िले के अतिनक्सल प्रभावित मनोहरपुर प्रखंड के जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत 21 अप्रैल दिन रविवार को सारंडा में भाकपा माओवादी संगठन द्वारा लोकसभा चुनाव के विरोध में विभिन्न जगहों में पोस्टर बाज़ी किया गया है.जिसमे लोकसभा चुनाव का विरोध किया गया है.जिससे नक्सली घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.वहीं नक्सलियों द्वारा ज़राईकेला थाना क्षेत्र के रवांगदा, डोमलोई, पंचपाहिया, जराईकेला इलाके में कई जगहों पर पोस्टरबाजी की गयी है. विदित हो की जिले में सिंहभूम संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है. प्रत्याशी अपना नामांकन करने लगे हैं.तथा आगामी 13 मई को मतदान होना है.इसको लेकर लगातार पुलिस नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सघन सर्च अभियान चला रही है.ताकि चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके. ऐसे माहौल में नक्सलियों की पोस्टरबाजी से इलाके में दहशत का माहौल है.जबकी नक्सलियों द्वारा किये गए पोस्टरबाजी के अनुसार लोकसभा चुनाव में अड़चन पैदा करना और चुनाव को विफल करना प्रतीत होता है. वहीं जराईकेला पुलिस ने पोस्टरों को हटाकर जब्त कर मामले की जांच में जुट गयी है.साथ ही इस घटना के संबध में अज्ञात पर मामला दर्ज किया है.हालांकि जिस तरह पश्चिमी सिंहभूम जिले में पुलिस का मनोबल बढ़ा है, उससे नक्सली बेकफूट पर नजर आ रहे हैं. हाल ही के दिनों में पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध कई सफलता मिली है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.