मनोहरपुर/आनंदपुर-मथुरापोष में पेयजल संकट गहराया,ग्रामीण नदी से पानी लाने को मजबूर.
मनोहरपुर: आनंदपुर प्रखंड के ग्राम मथुरापोष में एक सप्ताह से पेयजल समस्या के संकट से ग्रामीण परेशान है.पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण महिलायें चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी में सुदूर नदी से पानी लाने को मजबूर है.विदित हो कि मथुरापोष गांव में क़रीब तीन सौ आबादी में एक ही नल है.चूंकि गांव में एक ही नल के चलते स्थानीय ग्रामीण उस पर निर्भर है.जिससे बार बार नल ख़राब होने की समस्या उत्पन्न हो जाती है.पिछले एक सप्ताह से उक्त नल मरम्मती के अभाव में ख़राब पड़ा हुआ है.ग्रामीण इस भीषण गर्मी में पेयजल समस्या से त्राहिमाम है.ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल संकट से उबरने के लिए स्थानीय प्रशासन से भी गुहार लगाई है.इस संबध में वीती बुधवार को आनंदपुर बीडीओ शक्तिकुंज ने ग्राम मथुरापोष का दौरा किया.तथा ग्रामीणों को नल की मरम्मती कराने का आश्वासन दिया है.वहीं ग्रामीणों का कहना है कि नल की मरम्मती अतिशीघ्र हो ताकि पेयजल संकट से निजात मिलें.अन्यथा पानी नहीं तो वोट नहीं यानी ग्रामीण वोटर आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.जिसकी ज़िम्मेदारी स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत प्रशासन की होगी.