मनोहरपुर-चिड़िया मार्ग टिमरा आईआरबी कैंप समीप ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त,चालक घायल.
मनोहरपुर: चिड़िया ओपी थाना टिमरा आईआरबी कैंप जंगल समीप रविवार सुबह 3:30 बजे हाईवा के चपेट में आने से बचने के लिए ट्रेलर चालक सड़क किनारे ट्रेलर उतार दिया.इस दौरान ट्रेलर एक पेड़ से टक्कराया जिससे पेड़ गिर गया.इस हादसे में ट्रेलर चालक घायल हो गया.उसे 108 एंबुलेंस से मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.घायल चालक 30 वर्षीय अजय कुमार रायगड़ छत्तीसगड़ का रहने वाला है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ ट्रेलर छोटानागरा से राउरकेला की ओर जा रहा था.तभी टिमरा आईआरबी कैंप जंगल समीप विपरीत दिशा से एक हाईवा ट्रक आ रहा था.घटना आज सुबह 3:30 बजे की है.अंधेरा रहने और हाईवा ट्रक के लाईट की रौशनी से ट्रेलर चालक की आँख चौंधिया गया और हाईवा ट्रक के चपेट में आने से बचने से उक्त ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.वहीं चिड़िया ओपी पुलिस द्वारा घटना को लेकर कारवाई की जा रही है.