मनोहरपुर-संत अगस्तिन हाईस्कूल मैदान में मतदाता जागरूकता के मद्देनज़र खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित.
मनोहरपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के आदेशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के संत अगस्तिन हाईस्कूल मैदान में बुधवार को मतदाता जागरूकता के मद्देनज़र विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.इस दौरान विद्यालय की छात्र-छात्राओं के बीच फुटबॉल मैच, रस्सी खींच, मार्च पास्ट आदि विभिन् प्रतियोगिता आयोजित किया गया.इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी समेत स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित होकर आयोजित इस खेल-कूद का भरपूर आनंद उठाया. वहीं अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं से अपील किया की वह मतदान के दिन अपने-अपने घरों एवं आसपास के तमाम मतदाताओं को अपने मतदान केंद्रों में पहुंचने तथा अधिक से अधिक संख्या में अपना मतदान का प्रयोग करने एवं स्कूली बच्चों से मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने को कहा.इस दौरान आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी समेत स्कूल के प्राचार्य,शिक्षक,शिक्षिकाएं समेत छात्र-छात्रायें उपस्थित थे.