आनंदपुर-इंटरनेशनल धावक धर्मेंद्र हंसदा की मां की शवयात्रा में,झापा नेता महेंद्र जामुदा शामिल हुए.

मनोहरपुर:आनंदपुर प्रखंड के रोबेकेर पंचायत के जोरोबाड़ी गावँ के इंटरनेशनल धावक धर्मेंद्र हंसदा की माता की शवयात्रा में गुरुवार को झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जामुदा शामिल हुए.और उनकी अंत्येष्टि में शामिल होकर श्रद्धांसुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दिया.साथ ही उन्होंने इस शोक की घड़ी में परिवार वालों को सांत्वना दिया एवं धैर्य रखने व दुख सहने की ईश्वर से कामना किया.इस दुख की घड़ी में मुख्य रूप से झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेन्द्र जामुदा, इंटरनेशनल बॉडीबिल्डर कुंदन गोप, भूपेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह चाकी आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.