मनोहरपुर-चिड़िया मार्ग गुचूडीह पर स्क्यूटी साइकिल में सीधी टक्कर,युवती समेत तीन घायल,.दो राउरकेला रेफर.
मनोहरपुर:,थाना क्षेत्र अंर्तगत मनोहरपुर चिड़िया मुख्य मार्ग गुचूडीह गांव के समीप तीखे मोड पर शनिवार रात स्क्यूटी और साइकिल में सीधी टक्कर हो गया.जिसमें एक युवती समेत तीन घायल हो गया.है.सभी घायलों को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार 50 वर्षीय राजेश सोय डिंबुली निवासी एवं 20 वर्षीय बसंत गागराई चिड़िया ओपी थाना बिरसा चौक मुंडा टोला निवासी को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.तथा चिड़िया बिरसा चौक निवासी घायल 19 वर्षीय युवती ज्योति गोप का मनोहरपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ स्क्यूटी सवार युवक बसंत गागराई और ज्योति गोप मनोहरपुर से चिड़िया अपने गांव लौट रहा था.विपरीत दिशा से साइकिल सवार राजेश सोय गुचूडीह की ओर आ रहा था.तभी मनोहरपुर चिड़िया मार्ग स्थित गुचूडीह गांव के समीप तीखे मोड़ पर तेज रफ्तार स्क्यूटी और साइकिल सवार में सीधी टक्कर हो गया.जिससे सड़क दुर्घटना में तीनों घायल हो गया.