मनोहरपुर -ज़िला पुलिस के सौजन्य से प्याऊ का शुभारंभ,आम लोगों के बीच शीतल पेयजल का वितरण
मनोहरपुर: आगामी चुनाव व चिलचिलाती धूप गर्मी के मद्देनज़र चाईबासा पुलिस के सौजन्य से मनोहरपुर थाना द्वारा सोमवार को थाना चौक में प्याऊ का शुभारंभ किया गया.साथ ही लोगों के बीच शीतल पेयजल का वितरण किया जा रहा है.वहीं 13 मई को होने वाले मतदान के दौरान मतदाताओं व आम राहगीरों को शीतल पेयजल के अभाव में कोई परेशानी ना हो.ताकि इस चुनाव महापर्व के दौरान दिन भर मतदान सफलतापूर्वक संपादित हो सके.