मनोहरपुर/किरीबूरू-मजदूरहित में,झारखंड मज़दूर यूनियन की बैठक.

प्रबंधन मजदूरहित में ध्यान दें,अन्यथा यूनियन आंदोलन करने को बाध्य होंगी.-राहुल आदित्य.मनोहरपुर: झारखण्ड मजदूर यूनियन किरीबुरु स्थित कार्यालय में मजदूरों के विभिन्न मांगो के समर्थन में गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया.जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राहुल आदित्य जी उपस्थित थे.बैठक में मुख्य रूप से मजदूर भाई बहनों के साथ हो रहे विभिन्न समस्याओं से जिला अध्यक्ष को अवगत कराया गया.वहीं समस्याओं के सुनने के बाद जिला अध्यक्ष राहुल आदित्य जी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मजदूर भाइयों के साथ हो रहे अन्याय को किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जाएगा.यदि मैनेजमेंट मजदूरों के हित में ध्यान नही देती है,तो ऐसे हालात में हमारी यूनियन आंदोलन करने को बाध्य होगी.उन्होंने कहा कि मजदूर भाइयों की हित में हमारी युनियन हर समय साथ खड़ी है.वहीं इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी विचार विमर्श किया गया.बैठक में मुख्य रूप से आलोक तोपनो,बिरेन्दा गोप,जितमोहन मुंडा, माधव चन्द्र कोडा,राजेन्द्र प्रसाद महंती,मुखिया पार्वती कीड़ो, सुमन मुंडू,मनप्रीत कोरो,जोया खान,मनोज बिरुली, सलाई हेंसा,सभापति दास, बसंत कारवा,समेत किरीबुरु,गुआ युनियन के सदस्य काफी संख्या में मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.