.मनोहरपुर-गुवा से 18 दिनों से लापता युवती का कोई सुराग नहीं,परिजनों ने गुवा पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप.
मनोहरपुर: नुवामुंडी प्रखंड गुवा थाना क्षेत्र के पूर्वी पंचायत गुवा शक्तिनगर स्थित घर से युवती नेहा तांति पिछले 04 मई 2024 से लापता है.युवती 20 वर्षीय नेहा तांति उस दिन सफ़ेद सूट पहनी हुई थी और घर से किसी काम से बाहर निकली थी.किंतु शाम तक घर नहीं पहुंची.वही युवती के परिजन उसके मोबाईल नंबर पर भी संपर्क किया.मोबाईल बंद मिला.इससे परिवार वालों को चिंता सताने लगी.युवती के परिजन अपने रिश्तेदार इष्ट मित्र समेत सभी संभावित ठिकानों पर पता लगाया.किंतु उस युवती का कोई सुराग नहीं मिल पाया.परिवार वालों ने गुवा थाना में उसी दिन युवती के गुमशुदगी का आवेदन देने पहुंचे.किंतु घटना के दिन गुवा थाना में आवेदनकर्ता से आवेदन लेने से इनकार कर दिया.स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि गुवा थाना प्रभारी उसी दिन अपनी सक्रियता दिखाती तो आज वह युवती अपने घर पर होती.किंतु दूसरे दिन यानी 05 मई को इस संबद्ध में गुवा थाना में युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ.इस संदर्भ में 06 मई को ज़िला पुलिस अधीक्षक चाईबासा(पश्चिम सिंहभूम) के यहां भी आवेदन दिया गया.तथा परिवार वालों ने एसपी से गुमशुदगी युवती के खोज बीन में मदद करने का गुहार लगाया.किंतु 18 दिन वीत जाने के बावजूद भी इस दिशा में पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार का सार्थक पहल नहीं हो पाया है.जिससे निराश परिवारवालों को अपनी गुमशुदा युवती के साथ किसी अनहोनी घटना घटित होने की आशंका प्रबल होती जा रही है.जिससे परिवार एवं स्थानीय लोगों समेत सामाजिक संस्था के लोगों में गुवा पुलिस के प्रती घोर लापरवाही करने का एवं उनकी विफलता को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है.जिससे इस गंभीर मामले के मद्देनज़र लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.*