मनोहरपुर-आनंदपुर,समीज़ में 20 मई को अष्टम प्रहर(24 घंटा) जय राधा गोविंद हरिनाम संकीर्तन का आयोजन.
आगामी दिनांक 20 मई दिन सोमवार को ग्राम समीज में अष्टम प्रहर( 24 घंटा ) जय राधा गोविंद हरिनाम संकीर्तन का आयोजन रखा गया है.इसकी जानकारी ओम हरिनाम संकीर्तन आयोजन समिति के मुख्य संचालनकर्ता सह सदस्स्य मनोज दास ने दी.कहा कि इस संकीर्तन मंडली में मनोहारपुर,आनंदपुर,प्रखंड के रायकेरा,बाराडुंगरी,गुड़गांव,पारलीपोष,समीज एवं गोलमुण्डा (सोनुआ) संकीर्तन मंडली कुला (गोइलकेरा) समेत कुल सात संकीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है.तथा इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में हरीकीर्तन प्रेमियों को सादर आमंत्रित किया गया है.कार्यक्रम इस प्रकार है:-दिनांक 19/05/2024 दिन (रविवार) गंध दिवस.दिनांक 20/05/2024दिन(सोमवार) हरिनाम प्रारम्भ.दिनांक -21/05/2024दिन(मंगलवार)पुर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण.इस आयोजन के मुख्य संरक्षक -लक्ष्मण दास , सक्रिय सदस्य-उमेश झोरा,मनोज दास ,लोवो लोहार,सोनाराम,महंगी, बसंती प्रधान, कृष्णा समद, गणेश दास, राजेश, प्रवीन, पुजा कुमारी, विश्वामित्र,सुबो समद मकरध्वज,दुखु, सरस्वती देवी, सहेन्द्री देवी, सुमन देवी, शिवकुमार कालो.