मनोहरपुर-सेरेंगदा सीएनआई चर्च में डीसीवाईएम द्वारा 43 वां वार्षिक शिविर आयोजित.
मनोहरपुर: डीसीवाईएम के द्वारा सेरेंगदा सीएनआई चर्च मैं 43 वां वार्षिक शिविर आयोजित की गई.जिसमें मुख्य रूप से मुख्य वक्ता के रूप में रेवरेंट सिकंदर नाग,कांग्रेस के युवा नेता सुभाष नाग उपस्थित थे.इस शिविर में उपस्थित युवाओं,युवतियों को समाज के अंदर अच्छे आचरण और सामाजिक कर्तव्य के बारे में बताया गया. इस दौरान विभिन्न विभिन्न जगहों से आए हुए युवक युवती कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.जिसमें नाच-गान के अलावा खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.इस वार्षिक समारोह में मुख्य रूप से पादरी मनोहर किंबो ,पादरी इमानुएल भेंगरा,पादरी संतोष मुंडू ,पादरी पत्राश हस्सा, पादरी पवन कंधीर ,सिलियान क्रिकेटर ,अंकुर अंगरिया आदि समेत सेरेंगदा चर्च के गणमान्य लोग उपस्थित थे.