मनोहरपुर-आनंदपुर समेत सारंडा में लोकसभा चुनाव का वोटिंग 67.6% प्रतिशत रहा.

मनोहरपुर: सिंहभूम संसदीय लोकसभा क्षेत्र अंर्तगत मनोहरपुर,आनंदपुर समेत नक्सलप्रभावित सारंडा में सोमवार को चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संम्पन हुआ.देर शाम पांच बजे तक मतदान का प्रतिशत 67.6% रहा.वहीं चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में स्थानीय प्रशासन,केंद्रीय सुरक्षा बल,ज़िला पुलिस बल,मतदानकर्मि एवं जेएसपीएलएस महिलाकर्मीयों व आंगनबाढ़ी महिलाकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.