मनोहरपुर-आनंदपुर समेत सारंडा में बूथ केंद्रों में उमड़ी भीड़,मतदाताओं में भारी उत्साह.

सुबह पूर्वाह्न 11 बजे तक 36% प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण रहा.
मनोहरपुर- लोकतंत्र का महापर्व को लेकर अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर आम मतदाता विशेषकर युवा मतदाता काफ़ी उत्साहित है.दिनांक 13 मई दिन सोमवार को सिंहभूम संसदीय लोकसभा चुनाव को लेकर मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र अंर्तगत मनोहरपुर,आनंदपुर व सुदूरवर्ती सारंडा समेत विभिन्न बूथ केंद्रों में सुबह सात बजे से ही मतदाताओं को भीड़ उमड़ रही है.वहीं शांतिपूर्ण मतदान हेतु बूथ केंद्रों में सुरक्षा बल के जवान तैनात है.एवं मतदान कार्य में लगे महिला स्वंयसेवी संस्था के महिला सदस्यों द्वारा वरिष्ठ व बुजुर्ग मतदाताओं को व्हीलचेयर से बूथ केंद्रों में लाने ले जाने का काम कर रहें है.साथ ही उनके द्वारा वरिष्ठ व बुजुर्ग मतदाताओं को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया जा रहा है.जैसे जैसे मतदान का समय निकलता जा रहा है.वहीं तेज धूप व गर्मी से धीर धीरे भीड़ में भी कमी आ रही है.किंतु बूथ केंद्रों में मतदाताओं का आना जारी है.और शांतिपूर्ण अपना मतदान कर लौट रहें है. मतदानकर्मीयों के मुताबिक़ मनोहरपुर,आनंदपुर समेत सारंडा क्षेत्र में पूर्वाह्न 11 बजे तक 36% प्रतिशत मतदान हो चुका है.जो इस बार शाम पांच बजे तक मतदाताओं में मतदान के प्रति रुझान से मतदान का प्रतिशत बढ़ने का अच्छा नतीजा सामने आने की उम्मीद है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.