मनोहरपुर- शमशान घाट में चिता जलावन की लकड़ी की व्यवस्था हेतु,स्थानीय स्वंयसेवी आगे आए.

मनोहरपुर : झारखंड के पश्चिम सिंहभूम ज़िला अंर्तगत मनोहरपुर प्रखंड भले ही सारंडा के घने जंगलों से घिरे हुए हैं, लेकिन सच यह है की अंतिम यात्रा के दौरान मृतकों के दाहसंस्कार के लिए चिता जलाने हेतु लकड़ी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है.लकड़ी की कमी को पूरा करने के लिए स्थानीय समाज सेवी अजय सिंह को कर्मठ युवा समाजसेवी संतोष गुप्ता का साथ मिला और लकड़ी की व्यवस्था में जुट गया.आज उन्हें इस पुण्य कार्य में ग्रामीणों का भी सहयोग मिलने लगा और सुजीत गुप्ता, प्रदीप मिश्रा एवं राजेश गुप्ता के द्वारा भी लकड़ी का सहयोग संतोष गुप्ता व अजय सिंह को मिलने लगा है.चिता की लकड़ी को शमशान घाट के समीप बने आवास में रख दिया गया है.अब तक इन जमा लकड़ी में से चार शवों का अंतिम संस्कार हो चुका है.चिता की लकड़ी की इस व्यवस्था से स्थानीय लोगों को काफ़ी राहत पहुंची है. किन्हीं को भी अब दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा नाही किसी के आगे हाथ फैलाना पड़ेगा.उल्लेखनीय है कि इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में श्मशान घाट में लकड़ी के लिए सेवा शुल्क भी रखा गया है.ताकि लकड़ी का सहयोग सबों को मिलता रहे.किंतु जिनकी आर्थिक स्थिति खराब होगी उन्हें लकड़ी निशुल्क दिया जाएगा.तथा जो समर्थ है सहयोग राशि जमा करने के उपरांत संतोष गुप्ता,अजय सिंह इस कार्य में अहम भूमिका निभा रहें हैं.वहीं चीता जलावन लकड़ी के साथ-साथ शमशान घाट में स्वच्छता अभियान एवं सौंदर्यकरण का भी कार्यक्रम चलाया जा रहा है.इस संदर्भ में आज किराए के जेसीबी मशीन से शमशान घाट व आस-पास क्षेत्र में साफ़ सफ़ाई अभियान व भूमि समतलीकरण किया गया.युवा समाजसेवी संतोष गुप्ता उर्फ गुडलाल ने कहा कि यदि हमें स्थानीय लोगों का आशीर्वाद व सहयोग मिला तो शमशान घाट का सुंदरीकरण एवं सेड व चबूतरा का भी निर्माण होगा.उन्होंने इसके लिए स्थानीय सामर्थवान लोगों से सहयोग करने की अपील की है.इसके लिए दोनों युवा समाजसेवी अपना संपर्क नंबर संतोष गुप्ता का📱9835348100 और अजय सिंह का📱नंबर 9934107190 लोगों से साझा किया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.