मनोहरपुर-रेल परिसर स्थित सब्ज़ी मार्केट को हटाने का निर्देश,हटाने से पूर्व विस्थापित सब्ज़ी विक्रेताओं को ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने रेल प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था का कि मांग.

 मनोहरपुर: मनोहरपुर रेलवे सेशन को मॉडल स्टेशन बनाने की क़वायद शुरू हो गई.इस बावत निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.जहां वर्तमान रेल परिसर स्थित सब्ज़ी मार्केट है.वहां पर रेल प्रशासन द्वारा नए भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है.इसलिए निर्माण कार्य को देखते हुए रेल प्रशासन को ख़ाली ज़मीन की आवश्यकता है.इसलिए उक्त सब्ज़ी मार्केट को वहां से हटाने का निर्देश जारी किया गया है. जिससे वहां के स्थानीय दुकानदार,सब्ज़ी विक्रेता वर्षों से उक्त सब्ज़ी मार्केट से जुड़े हुए है.ऐसे में उन लोगों के समक्ष अपनी आजीविका के छिन जाने से गहरे सदमें में है.इसे देखते हुए शुक्रवार को ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने मनोहरपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार से मुलाक़ात किया.तथा वर्तमान सब्ज़ी मार्केट को वहां से हटाने से पहले उन सभी दुकानदारों,सब्ज़ी विक्रेताओं व आम लोगों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए. उक्त सब्ज़ी मार्केट को रेलवे के अन्यत्र ख़ाली स्थानों पर लगाने का उन्होंने कही.विदित हो कि रेल परिसर स्थित सब्ज़ी मार्केट में मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड के अलावा उड़ीसा सीमांचल क्षेत्र से काफ़ी संख्या में सब्ज़ी विक्रेता कारोबारी यहां आते है.उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में रेलवे क्रासिंग के समीप सागवान बाग़ान मैदान में सब्ज़ी बाजार लगाने का स्थानीय रेल प्रशासन के अधिकारियों को सुझाव दिया है.वहीं स्टेशन अधीक्षक व आईओडब्ल्यू कर्मियों ने ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव के सुझाये गए स्थल का निरीक्षन किया.तथा इस समस्या का अतिशीघ्र समाधान करने का भरोसा दिलाया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.