मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग मेदा साईं समीप सड़क दुर्घटना में एक बच्ची गंभीर दो आंशिक रूप से घायल.बच्ची राउरकेला रेफ़र.

मनोहरपुर: रविवार सुबह मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत मनोहरपुर जराईकेला मुख्य ग्राम मेदासाईं गणपति ढाबा के समीप एलपी ट्रक के चपेट में आने से बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गया.बाईक में बैठी एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.बच्ची के दांए सर पर गंभीर चोट आई है.बाईक चला रहे बच्ची के पिता व चाचा भी आंशिक रूप से ज़ख़्मी है.गंभीर रूप से घायल बच्ची को फ़ौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने बच्ची का प्राथमिक उपचार के बाद उसकी दयनीय स्थिति को देखते हुए वेहतर इलाज के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से राउरकेला आरजीएच अस्पताल भेज दिया है.घायल बच्ची 11 वर्षीय मिंजारी होनहागा,पिता गोमादी होनहागा,चाचा हुलीराम होनहागा सभी छोटानागरा थाना क्षेत्र अंर्तगत दिघा पंचायत के ग्राम मारंगपोंगा,होलंगहुली के रहने वाले है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ तीनों बाईक से मनोहरपुर साप्ताहिक हॉट आ रहे थे.तभी मनोहरपुर जराईकेला मुख्य मार्ग स्थित मेदासाईं गणपति ढाबा के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ्तार एलपी ट्रक संख्या ओडी 14,एन-3339 मनोहरपुर की ओर से जराईकेला की तरह जा रहा था.एलपी ट्रक के चपेट में आने से बाईक में बैठी बच्ची समेत पिता और चाचा भी घायल हो गया.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ बाईक को टक्कर मार कर भाग रहे एलपी ट्रक के चपेट में आने से कई लोग बाल बाल बच गए.घटना की सूचना मिलने पर जराईकेला थाना प्रभारी सूर्यकांत कुमार ने भाग रहे उक्त एलपी ट्रक को जराईकेला में पकड़ा.जिसकी सूचना मनोहरपुर थाना को दी गई.इस संबंध में मनोहरपुर पुलिस अग्रेतर कारवाई कर रही है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.