मनोहरपुर-कुंआ निर्माण में जंगल के पत्थरों का उपयोग,वन विभाग मौन.
मनोहरपुर: प्रखंड के बरंगा पंचायत अंर्तगत उर्कीया गांव में सरकारी कुंआ का निर्माण कराया जा रहा है.जिसमें भारी पैमाने पर गांव के समीप जंगल के पत्थरों का उपयोग उक्त कुंआ निर्माण कार्य में वहां जमा किया जा रहा है.कूंआ निर्माण कर्ता कुलदीप कण्डुलना के द्वारा तीन कुंआ का निर्माण कराया जा रहा.जिन लाभूकों के नाम से यह सरकारी कुंआ आवंटित हुआ है.उनके नाम इस प्रकार है.तीन लाभूकों में स्वंय तीनों कुंआ का काम करा रहे लाभूक कुलदीप कण्डुलना के अलावा उर्किया वन टोला के अन्य लाभूक टिकाराम गागराई एवं मोटा कण्डुलना भी है.कुलदीप कण्डुलना बेख़ौप उर्किया गांव से सटे जंगल स्थित टूंगरी पहाड़ से जंगली पत्थरों का भारी पैमाने पर दोहन कर रहे है.वहीं वन सुरक्षा कार्य में लगे वनरक्षीकर्मी भी मौन है.ऐसा प्रतीत होता है जंगल से पत्थर निकालने में इन वनरक्षीयों की भी मिलीभगत हो.तभी तो वह व्यक्ति खुले आम वनविभाग को ठेंगा दिखाने का काम कर रहा है.वनसंपदाओं का अवैध रूप से दोहन करने का मामला काफ़ी गंभीर है.इस पर जांच के बाद कड़ी कड़वाई की जाएगी:-शंकर भगत, रेंजर आनंदपुर (पोड़ाहॉट रेंज)