मनोहरपुर-चिड़िया,बिनुवा में लापरवाही और अंधविश्वास के चक्कर में बच्चे की गई जान.

मनोहरपुर/चिड़िया: मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत चिड़िया ओपी क्षेत्र बिनुवा गांव के पूर्व मुंडा का परिवार पर इन दिनो मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है.*दो महीने के अंदर घर में दो सदस्यों की मौत हो चुकी है.पहले मुंडा की मौत हुई थी उसके बाद उसका बड़ा बेटा का हो गया.वीति शनिवार देर रात करीब 8 बजे 10 वर्षीय पूर्व मुंडा का बड़ा बेटा सूरज चेरवा को नाजुक स्थिति में चिड़िया अस्पताल लाया गया ,बच्चे का मलेरिया जांच में पॉजिटिव आया था डॉक्टर और कुछ समझ पाते उससे पहले बच्चे की मौत हो गई, *मृतक बच्चे की मां के मुताबिक़ सुबह रोज की तरह वह नदी गया था.वहीं घर लौटने पर उसने बताया कि उसे अच्छा नही लग रहा है. उसकी मां को अंदेशा हुआ उसे शायद लू लगा होगा या मामूली बुखार होगा मगर समय बीतता गया बच्चा का हालत खराब होता गया.जबकी उनके घर से एक किलोमीटर स्थित पीएचसी होने के बावजूद घरवालों ने हॉस्पिटल नही ले जाकर पूजा पाठ कराने लगे, वहीं पूजा पाठ के दौरान बच्चे की स्वास्थ्य पूरी तरह बिगड़ता चला गया.तब उसे चिड़िया सेल अस्पताल लाया गया और वहीं कुछ देर बाद ही उस बच्चे की मौत हो गई.उस बच्चे की मौत को लेकर एक बात समाने आई हैं कि घर के जिस कमरे में वह बच्चा सोता था.वहां दो चार ज़हरीले पहाड़ी चिति सांप रात को निकले थे.जबकि घर वालों ने एक चित्ती सांप को मार दिया अब भी कई सांप घर में होने की बात बताई जा रही है.जहां बच्चे की मौत का कारण कहीं न कहीं सांप काटने की बात भी सामने आ रही है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.