मनोहरपुर-गोपीपुर में सर्पदंश से बच्ची गंभीर,सीएचसी में इलाजरत्त.

मनोहरपुर: मंगलवार सुबह ज़हरीले सांप के काटने से एक बच्ची को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां उस बच्ची का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.पीड़ित बच्ची 12 वर्षीय गीता मोची मनोहरपुर थाना अंतर्गत ग्राम गोपीपुर की रहने वाली है.बच्ची की मां ने बताया कि गांव के समीप जंगल में पत्ता तोड़ने गए थे.मेरी बेटी भी मेरे साथ जंगल पत्ता तोड़ने गई थी.इस दौरान मेरी बेटी के बांए पैर में एक ज़हरीले सांप ने काट लिया.उसे तत्काल उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहां मेरी बच्ची का डॉक्टरों के देख रेख में इलाज चल रहा है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.