मनोहरपुर-रेलवे क्रासिंग समीप सब्ज़ी मार्केट को अविलंब हटाए प्रशासन,कभी भी घट सकता है बड़ा हादसा.
मनोहरपुर: मनोहरपुर रेलवे स्टेशन का मॉडलीकरण एवं महत्वकांक्षी रेल परियोजना का विस्तारीकरण को लेकर रेल परिसर स्थित गुदड़ी मार्केट को रेल प्रशासन वहां से हटा दिया है.फ़िलहाल उक्त गुदड़ी सब्ज़ी मार्केट को रेलवे क्रासिंग के समीप रेल क्षेत्र में लग रहा है.विदित हो कि उक्त सब्ज़ी मार्केट से सटे मुख्य मार्ग पर हर वक्त छोटे बढ़े समेत भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है.जिससे वहां सब्ज़ी विक्रेताओं एवं सब्ज़ी व्यापारियों के अलावा सब्ज़ी लेने वाले क्रेताओं की भारी भीड़ होती है.तथा उस मार्ग पर व्यापारियों का मालवाहक वाहनों के खड़े रहने से उस मार्ग पर पैदल आने जाने वाले लोगों के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.वहीं मार्ग पर भीड़ होने से तथा हमेशा वाहनों के परिचालन से वीति बुधवार को पैदल जा रही एक महिला एक मालवाहक वाहन के चपेट में आने से बाल-बाल बच गई.लोगों को कहना है कि सुरक्षा की दृष्टी से यहां पर सब्ज़ी मार्केट का लगना लोगों के हीत में सुरक्षित नहीं है.इस घटना से प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने स्थानीय प्रशासन से उक्त सब्जी मार्केट को अन्यत्र कहीं सुरक्षित स्थान पर या फिर मनोहरपुर स्थित साप्ताहिक हॉट परिसर में लगाने की मांग की है.मनोहरपुर रेलवे क्रासिंग समीप सब्ज़ी मार्केट से सटे मुख्य मार्ग पर भारी भीड़ होना जान-माल व सुरक्षा की दृष्टी से ठीक नहीं है. कभी भी दुर्घटना घट सकती है.इस पर उन्होंने उचित कारवाई करने का एवं सुरक्षित स्थान पर सब्ज़ी मार्केट लगाने का आश्वासन दिया है.:-शक्तिकुंज बीडीओ सह सीओ,प्रखंड मनोहरपुर.(पश्चिम सिंहभूम,झारखंड)