मनोहरपुर-विक्षिप्त व्यक्ति ने ईट पत्थर से मचाया कोहराम कई लोग बाल बाल बचे,स्थानीय लोगों ने उसे क़ाबूकर परिजनों को किया हवाले.
मनोहरपुर: मंगलवार सुबह मनोहरपुर लाईनपार मीर मुहल्ला के समीप एक अधेड़ व्यक्ति के द्वारा ईट पत्थर के चालान से लोगों के विच हड़कंप मच गया.जिससे वहां लोगों में अफ़रा-तफ़री मच गई.एक महिला का कपड़ा फाड़ दिया,एक बच्ची तथा आते जाते कई राहगीरों पर ईट पत्थर चलाकर क्षती पहुंचाने की कोशिश की गई.इस दौरान वहां कुछ लोगों ने उसे अपने काबू में करने के बाद उस व्यक्ति के दोनों हांथ पांव बांध दिए .और उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया.और टेंपो पर लादकर उसे गांव भेज दिया.मौके पर उस व्यक्ति के परिवार वालों ने बताया कि उसे दिघा से उनके पैतृक गांव अंबाकोना ले जाया जा रहा था.जो आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है.परिवार वालों ने बताया कि उसकी मानसिक स्तिथि गड़बड़ा गई है.48 वर्षीय लझर कण्डुलना काफ़ी दिनों से अपने ससुराल छोटानागरा थाना क्षेत्र अंर्तगत दिघा गांव में रहता था.उसे उपचार के लिए आज सुबह उसके पैतृक गांव आनंदपुर थाना अंर्तगत गांव अंबाकोना ले जाया जा रहा था.इस दौरान मानसिक रूप से वह विक्षिप्त सनकी व्यक्ति में पागलपन सवार हो गया.और वहां कई लोगों पर ईट पत्थर वरसाने लगा.जिससे कई लोग बाल-बाल बच गए.