मनोहरपुर-सारंडा जामकुंडिया में समाजसेवी *इन्दा जामुदा ने बाँटी टोपी,चुनाव को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक.
मनोहपुर*: प्रखंड के सुदूरवर्ती वनग्राम जामकुंडिया में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र युवा समाजसेवी इन्दा जामुदा ने रविवार को ग्रामीणों के संग बैठक किया.जिसमें चुनाव के दौरान निष्पक्ष रूप से अपने मतों के प्रयोग करने एवं इस बारे महत्वपूर्ण जानकारी दिया.साथ ही देशहित में पहले मतदान फिर जलपान करने के बारे ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक किया.साथ ही उन्होंने चिलचिलाती धूप गर्मी से राहत देने के लिए अपनी ओर से 70 लोगों के बीच टोपी का वितरण किया.इस मौके पर जामकुंडिया गांव आस-पास के ग्रामीण महिला,पुरुष एवं युवा उपस्थित थे.